रांची: साल 2020-21 में नामांकन के लिए राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 82 स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन लिए जाने को लेकर सहमति बनी है. इनमें एकलव्य में 20, आश्रम में 11 और आवासीय विद्यालय में 51 छात्रों का छठी, सातवीं और आठवीं में नामांकन होना है. हालांकि, जो छात्र ऑनलाइन एडमिशन लेने में समर्थ नहीं होंगे. उनके लिए अलग से ऑफलाइन नामांकन की व्यवस्था की जाएगी.
4,260 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन
कल्याण विभाग की ओर से संचालित इन स्कूलों में नामांकन को लेकर मार्च में ही प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन की वजह से नामांकन की प्रक्रिया नहीं करवाया जा सका, क्योंकि रिजल्ट में भी काफी देरी हो गई थी.
कल्याण विभाग की ओर से संचालित 82 स्कूलों में 4,260 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन चयन के आधार पर होता है. इसमें 13 नए एकलव्य विद्यालयों के 1,560 सीट भी अब शामिल की गई है. हालांकि, अब विभाग की ओर से नामांकन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गईं हैं. प्रवेश परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राएं विभाग के व्हाट्सऐप नंबर पर भी नामांकन से जुड़ी सूचना उपलब्ध करा सकते हैं, जो विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन लेने में असमर्थ होंगे. उनके लिए ऑफलाइन नामांकन की व्यवस्था की जाएगी.
ये भी पढ़ें-दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
दूसरी ओरआपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अनुमति ली जाएगी. कल्याण विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कल्याण विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. विभाग की ओर से संचालित इन स्कूलों में नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 4 नवंबर तय की गई थी. हालांकि नामांकन को लेकर विभाग की ओर से तमाम तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली गईं हैं.