बेड़ो, रांची: लॉकडाउन में भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अपराधी निडरता के साथ घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बेड़ो का है. जहां किसान रामकुमार साहू उर्फ गुल्ला की बाइकसवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
जानकारी के अनुसार रांची जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के हुलसू गांव में मंगलवार को बाइकसवार चार अपराधी पहुंचे और उसके घर के पास से पास आकर उसका नाम पूछा और सिर और पेट में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ खूंटी में रहती है और वह यहां रहकर खेती करता था.