झारखंड

jharkhand

By

Published : Aug 17, 2021, 12:44 PM IST

ETV Bharat / state

साहिबगंजः शव तलाशने में जुटी NDRF की टीम, नाव मिली पर लाश नहीं

साहिबगंज में सोमवार की देर शाम गंगा नदी में लोगों से भरी नाव डूब गई. इस हादसा में 14 लोग डूब गए थे, जिसमें 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है. वहीं, एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश जारी है.

one-person-missing-after-boat-capsized-in-sahibganj
शव तलाशने में जुटी NDRF की टीम

साहिबगंजः सोमवार की देर शाम पशु पालकों से भरी नाव गंगा नदी में डूब गई थी. इस हादसे के बाद जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई और 13 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. एक व्यक्ति लापता है, जिसकी तलाश देर रात तक की गई, लेकिन लापता व्यक्ति नहीं मिला. मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई, जो लापता व्यक्ति का शव तलाश रही है. हालांकि, डूबी नाव मिल गई है, लेकिन अब तक शव नहीं मिला है.

यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में नाव डूबीः 13 सुरक्षित, एक अब तक लापता

नाव पर 14 लोग सवार थे, जो क्षमता से अधिक था. इसके साथ ही मवेशियों का चारा भी लदा था. नाव तेज धार में पहुंची, तो नाव हिलने लगी. इसके बाद नाविक ने नियंत्रण खो दिया. जिससे नाव के भीतर पानी घूसने लगा और देखते ही देखते नाव डूब गई. इस हादसे में रामाशीष महतो नामक व्यक्ति डूब गया है, जिसकी तलाश की जा रही है.

देखें वीडियो

सुबह से चल रहा है सर्च अभियान

जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों की मदद से देर रात्रि तक लापता व्यक्ति की तलाश करती रही, लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को बुलाया, जो सोमवार की रात में ही पहुंच गई. हालांकि, सर्च अभियान मंगलवार सुबह से चलाया गया. टीम ने डूबे नाव को खोज लिया है, लेकिन उसमें शव नहीं मिला है.

घटनास्थल पर पहुंचे डीसी

उपायुक्त रामनिवास यादव भी सुबह ही घटनास्थल पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम के साथ घटना का जायजा लिया. एनडीआरएफ ने बताया कि पानी के नीचे काफी दलदल है और जंगल-झाड़ी भी है. उन्होंने बताया कि डूबे हुए व्यक्ति के जंगल-झाड़ी में फंसने की आशंका है. इससे शव खोजने में थोड़ी परेशानी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details