झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Ranchi: राहे-सिल्ली सड़क पर हाइवा और ऑटो में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 3 घायल

रांची के राहे में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident in Ranchi) हो गया, जहां एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल है और एक की मौत हो गई. घायलों का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Road Accident in Ranchi
Road Accident in Ranchi

By

Published : Apr 16, 2022, 1:49 PM IST

रांची: राजधानी के राहे ओपी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं, एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है. यह घटना राहे-सिल्ली सड़क पर घटी है. बताया जा रहा बालू लदा एक हाइवा और एक ऑटो में टक्कर हो गई. ऑटो में चार लोग सवार थे, इस हादसे में ऑटो में सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. जहां बच्चे की मौत हो गई और तीन घायलों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:Road Accident in Koderma: सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत

आक्रोशित ग्रामीणों की मांग: घटना शुक्रवार रात एक बजे की बताई जा रही है. लड़के की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोटांगदाग के सामने सिल्ली-राहे सड़क को जाम कर दिया है. ग्रामीणों की मांग है कि घायलों के बेहतर इलाज के लिए खर्च दिया जाए और परिवार को भरण पोषण का भी खर्च दिया जाए. इसके साथ ही राहे-सिल्ली सड़क पर अवैध बालू ढुलाई पर कार्रवाई की जाए.

राहे सिल्ली सड़क पर हादसे के बाद का दृश्य

ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे से अभी तक सड़क जाम कर रखा है. जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. राहे ओपी थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समझाने बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, ओपी मुख्य मार्ग के समीप सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क जाम कर लगातार मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल गाड़ी को जप्त कर थाना में लगा दी गई है अब तक किसी की गिरफ्तारी होने की पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details