रांची: झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15000 के पार हो गया है. बावजूद इसके सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी की ओर से इसकी गंभीरता को नजर अंदाज किया जा रहा है. नतीजा यह हुआ है कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ प्रवक्ता भी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद वह अस्पताल में इलाजरत हैं. जबकि कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार संगठन के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
3 दिन के लिए कांग्रेस कार्यालय बंद
प्रदेश प्रवक्ता के संक्रमित होने की सूचना के 1 दिन पहले तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में 5 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, सरकार के स्वास्थ्य और कृषि मंत्री समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. इतना ही नहीं कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तक शामिल हो चुके हैं. वहीं, अब एहतियात के तौर पर गुरुवार को 3 दिन के लिए कांग्रेस कार्यालय बंद कर दिया गया है. वहीं कुछ और प्रवक्ताओं की कोविड-19 जांच कराई जा रही है.
इसे भी पढे़ं-कोरोना इफेक्ट: 15-15 दिन ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी, अब तक 1,700 से ज्यादा पुलिसवाले संक्रमित
रांची: कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हुए कोरोना संक्रमित, 3 दिनों के लिए कार्यालय किया गया बंद
रांची में कोरोना संक्रमण प्रदेश कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा चुका है. गुरुवार को कांग्रेस के एक वरिष्ठ प्रवक्ता के कोरोना संक्रमित पाए गए का मामला सामने आया है. वहीं एहतियातन 3 दिनों के लिए कांग्रेस कार्यालय को बंद किया गया है.
पार्टी कार्यालय में बैठक और कार्यक्रमों का आयोजन
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को लेकर पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था, लेकिन फिर से 27 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ धरना कार्यक्रम के आयोजन के बाद पार्टी कार्यालय में बैठक और कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया. वहीं, धरना कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवक्ता संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पार्टी की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई गई. इसकी वजह से कांग्रेस कार्यालय तक कोरोना पहुंच चुका है.