झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन ने ED को भेजा पत्र, कहा- जवाब देने के लिए समय चाहिए - झारखंड न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेजकर जवाब देने के लिए समय मांगा है. ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए 9 सितंबर को दफ्तर बुलाया था.

On summons CM Hemant Soren sent letter asking for time from ED
रांची

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 1:03 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 1:52 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः शनिवार 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के समक्ष उपस्थित होना था और जमीन घोटाला मामले में अपना पक्ष रखना था. लेकिन सीएम द्वारा ईडी को पत्र भेजकर जवाब देने के लिए समय की मांग की गयी है. फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

इसे भी पढ़ें- Ranchi News: ED की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे सीएम! G-20 समिट के डिनर में शामिल होने जाएंगे दिल्ली

ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 9 सितंबर को दफ्तर में उपस्थित होकर जमीन घोटाला मामले में पक्ष रखने के लिए बुलाया था. जिस पर मुख्यमंत्री आवास से एक मैसेंजर भेज कर ईडी को पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है और जवाब देने के लिए समय की मांग की गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से दोपहर 12:00 के बाद एक मेसेंजर द्वारा ईडी कार्यालय को यह सूचना दी गई कि ईडी ने 9 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसमें उन्हें अभी समय की जरूरत है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समय मांगे जाने की बात को पत्र में लिखी गयी है. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें 9 सितंबर को हेमंत सोरेन को ईडी ऑफिस में जाकर के अपना पक्ष रखना था. लेकिन G-20 में राष्ट्र अध्यक्षों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित रात्रि भोज में सम्मिलित होने के निमंत्रण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली रवाना हो गये हैं. सीएम ने अपने इसी कार्यक्रम को लेकर ईडी को पत्र के माध्यम से सूचित करते हुए समय की मांग की है.

Last Updated : Sep 9, 2023, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details