रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में बुधवार को कई विशिष्ट अधिकारियों ने मुलाकात की. सेना के पूर्वी कमान के कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने जहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की. वहीं झारखंड के विदेश सेवा में कार्यरत तीन अधिकारियों ने शिष्टाचार मुलाकात की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में कई अधिकारियों ने की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा - झारखंड मंत्रालय
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में बुधवार को कई विशिष्ट अधिकारियों ने मुलाकात की. सेना के पूर्वी कमान के कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं Induction Training Program में शामिल होने आए अधिकारियों ने भी भेंट की.
मुख्यमंत्री के साथ हुई इस भेंटवार्ता के क्रम में राज्य में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, नागरिक-सैन्य सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट किया. मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने भी मुख्यमंत्री को ईस्टर्न कमांड का मोमेन्टो भेंट किया. भेंटवार्ता के दौरान राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आर्मी के सीनियर ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र दीवान एवं मेजर जनरल राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
विदेश सेवा के पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री से की मुलाकातःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारी अनमोलम, भावना कुमारी एवं आकाश शर्मा ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री से इन सभी पदाधिकारियों की शिष्टाचार भेंट की. भारतीय विदेश सेवा में नियुक्त ये तीनों पदाधिकारी मूलतः झारखंड के ही निवासी हैं. मुख्यमंत्री ने इन सभी पदाधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि 11 मई 2022 से 13 मई 2022 तक इन सभी भारतीय विदेश सेवा के पदाधिकारियों का झारखंड में Induction Training Program आयोजित है. ये सभी अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.