रांचीःरांची के गोंदा थाना क्षेत्र के सीसीएल गांधीनगर की रहने वाली 24 साल की युवती ने एक शख्स पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर डालने का आरोप लगाया है. आरोप है ऐसा करने से रोकने पर शख्स ने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी. शनिवार को युवती ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-महिला पुलिसकर्मी के साथ सहयोगी पुलिस वाले ने ही की छेड़खानी, चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज
सोशल मीडिया पर युवती की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल, युवती ने लिखाई रिपोर्ट - सीसीएल गांधीनगर
रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के सीसीएल गांधीनगर की रहने वाली एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर उसके परिचित ने ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
क्या है पूरा मामला
युवती ने गोंदा थाना पुलिस को दी शिकायत में गिरिडीह के बुरवापुने निवासी मो. शफीक अंसारी पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर निजी तस्वीर वायरल करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि फोटो वायरल नहीं करने के एवज में शख्स युवती से दस लाख रुपए की मांग कर रहा है. रुपए नहीं देने पर उसने कई और तस्वीर और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी है.
सोशल मीडिया से पहचान के बाद कारस्तानी
पीड़िता के अनुसार आरोपी शादीशुदा और एक बच्चे का पिता है. पीड़िता ने बताया कि आठ माह पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से शफीक से उसका परिचय हुआ था. इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और इस दौरान कई बार दोनों एक-दूसरे से मिले. इसी क्रम में उसने मेरे मोबाइल फोन से डाटा चुरा लिया और कंप्यूटर के जरिये तस्वीर तैयार कर अभिभावक और परिचितों को भेजना शुरू कर दिया.
मोबाइल फोन कर उसे ऐसा करने से मना करने पर शफीक ने जान से मार डालने की धमकी दी. गोंदा के थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.