झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में आए दिन हो रही फायरिंग की घटना, मार्च का महीना पुलिस पर पड़ रहा भारी, दर्जन भर वारदातों से सहमे राजधानीवासी

रांची में आपराधिक घटनाओं की संख्या बढ़ गई है. प्रत्येक दूसरे-तीसरे दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं. रांची पुलिस की ओर से अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. लेकिन आपराधिक घटनाएं थम नहीं रही हैं.

criminal incidents has increased in Ranchi
मार्च का महीना रांची पुलिस पर पड़ रहा भारी

By

Published : Mar 29, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 1:41 PM IST

रांचीः अपराध के बढ़ते ग्राफ से राजधानी की पुलिस परेशान है. स्थिति यह है कि अपराधी जब चाहे और जहां चाहे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अवैध हथियारों के बल पर राजधानी रांची में हर दूसरे और तीसरे दिन गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. इस बढ़ते अपराध को देखे हुए पुलिस मुख्यालय गंभीर है, ताकि अपराधियों पर नकेल कसी जा सके.

यह भी पढ़ेंःझारखंड से कार में लेकर आये 40 करोड़ की हेरोइन, दिल्ली में पकड़े गए तस्कर



रांची में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. रांची पुलिस लगातार अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है. लेकिन इसके बावजूद वारदात नहीं रुक रहे हैं. रोजाना नए वारदात रांची पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं. पुलिस एक कांड का खुलासा करती नहीं है, तब तक दूसरी आपराधिक घटनाएं हो जा रही हैं.

रांची पुलिस पर मार्च का महीना बहुत भारी पड़ रहा है. इस महीने में अपराधियों ने अब तक लगभग एक दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है. साल 2022 के जनवरी और फरवरी महीने को छोड़ दें तो केवल मार्च के आंकड़े डरावने हैं. इन आंकड़ों में चोरी, लूट, मारपीट, दो गुटों में झड़प और छिनतई की वारदातों की सूची नहीं है. इस आंकड़े को शामिल करेंगे तो यह और भयावह हो जाएगा.

देखें पूरी खबर
1 मार्च से 29 मार्च तक का आंकड़ा
  • 26 मार्च को आजसू नेता राज किशोर कुशवाहा को उनके घर के बाहर ही गोली मार दी गई.
  • 27 मार्च को रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के चिरौंदी में फल बेचने वाली एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • 27 मार्च की रात ही नोएडा के एक प्रॉपर्टी डीलर पर चुटिया इलाके में फायरिंग की गई
  • 2 मार्च को रांची के पिस्का मोड़ चौक पर मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र रोहित की गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • 20 मार्च को रांची के लोअर बाजार इलाके में एक युवक को गोली मार दी गई
  • 20 मार्च को रांची के हिंदपीरी इलाके में नसीम नामक एक युवक को गोली मार दी गई
  • 20 मार्च को अपराध की योजना बनाने के दौरान हथियारबंद अपराधियों से चली गोली, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी
  • 20 मार्च को रांची के गोंदा थाना क्षेत्र में एक युवक को फांसी के फंदे से लटका कर मार डाला गया
  • 19 मार्च को रांची के पंडरा इलाके में एक नाबालिग लड़की की चाकू से काट कर हत्या कर दी गई
  • 18 मार्च को रांची के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अशोकनगर में अपराधियों ने एक घर में घुसकर स्टेट बैंक के पूर्व डीजीएम की पत्नी की हत्या कर दी
  • 18 मार्च को तुपुदाना चौक के पास एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई
  • 14 मार्च को रांची के तुपुदाना में एक महिला की हत्या कर दी गई
  • 13 मार्च को रांची के गोंदा इलाके में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया
  • 10 मार्च को रांची के ओरमांझी इलाके में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की
  • 5 मार्च को गोंडा थाना क्षेत्र के डुमरी पुल के पास मोबाइल लूटने का विरोध करने पर एक युवक को अपराधियों ने चाकू मार दिया
  • 1 मार्च को रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरवर आलम नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई

झारखंड पुलिस के आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता अमोल होमकर ने बताया कि रांची में हाल के दिनों में जो वारदात हुए हैं. इन वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है. रांची के सीनियर एसपी बेहतरीन काम कर रहे हैं. इसके बावजूद अपराध थम नहीं रहा है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से रांची पुलिस को विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि हर घटना का फॉलोअप प्रोफेशनल टीम से करवाया जा रहा है, ताकि एक-एक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सके.

Last Updated : Mar 30, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details