रांची: कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई ने झारखंड के डिप्लोमा विद्यार्थियों के मामले को लेकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया. मौके पर मुख्य गेट पर नारेबाजी कर घंटों प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें-ITI छात्रों का विरोध प्रदर्शन, परीक्षा कराने की मांग
पूरे झारखंड के डिप्लोमा के बैकलॉग के तीसरे सेमेस्टर के लगभग 700 विद्यार्थियों को कोरोना काल में अन्य विद्यार्थियों के साथ प्रमोट किया गया था. लेकिन दो दिन पहले छात्रों को यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि आप सभी फेल हैं. उन्हें अब ऑफलाइन परीक्षा देना होगा. वहीं दूसरी ओर छठे सेमेस्टर फाइनल ईयर के कुछ विद्यार्थी किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए थे. उन सभी को फॉर्म भरने की अनुमति विश्वविद्यालय की ओर से नहीं दिया जा रहा है. एनएसयूआई ने उन छात्रों को भी फॉर्म भरने की अनुमति देने की मांग की है.
टेक्निकल फॉल्ट के कारण पास हुए विद्यार्थी
यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण सभी 700 विद्यार्थियों को गलती से पास कर दिया गया है. इसलिए दिक्कतें आ रही हैं. कुलपति से बात कर के इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा. मौके पर एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय की गलती का खामियाजा छात्र क्यों भुगते. एनएसयूआई ने कहा कि क्या समस्या है और इस समस्या को विश्वविद्यालय अपने स्तर से दूर करे और छात्र हित में फैसला ले.
24 घंटे का दिया अल्टीमेटम
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर छात्रों को उनका अधिकार नहीं मिला तो सोमवार को पूरे विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी. इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, प्रणव सिंह, उपाध्यक्ष अमन यादव, अनुभव, रौशन, मनीष, बिट्टू समेत कॉलेजों के कई छात्र मौजूद थे.