रांची:कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया गया. वीमेंस कॉलेज की UG और PG के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन कराने को लेकर छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन भी सौंपा. इंदरजीत सिंह ने कहा कि हजारों छात्राएं जो दूसरे राज्य में रहती हैं, वो रांची आकर ऑफलाइन परीक्षा देने में असमर्थ है.
इसे भी पढ़ें: RU लेगी ऑफलाइन परीक्षाएं, परीक्षकों को सौंपना होगा वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट
अधिकतर परीक्षाएं रद्द
कोरोना काल को देखते हुए अभी सभी जगह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. झारखंड में अभी न ट्रांसपोर्ट की सुविधा शुरू हुई है और न ही हॉस्टल में छात्राओं को रहने की इजाजत है. ऐसे में इस कोरोना काल में छात्राओं का ऑफलाइन परीक्षा देना संभव नहीं हैं. रांची के और भी दूसरे कॉलेजों में भी ऑनलाइन प्रक्रिया से परीक्षा ली जा रही है. एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है, कई परीक्षाएं इस कोरोना काल में स्थगित किए गए हैं, ऐसे में वीमेंस कॉलेज में ऑफलाइन प्रक्रिया से परीक्षा लेना उचित नहीं है.
छात्र हित में होगा निर्णय