रांचीः कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह और उनकी टीम लगातार 7 दिनों से लगातार इस कोरोना काल में लोगों की मदद कर रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने गुरुवार को कहा है कि उन्होंने 12 लोगों की टीम बनाई है. सोशल मीडिया व्हाट्सप पर सभी लोग मिलकर ये मुहिम चला रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 1824 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की होगी व्यवस्था, सीएम हेमंत ने दी जानकारी
इसके तहत ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑक्सीमीटर, खाद्य पदार्थ, ब्लड प्लाज्मा, हॉस्पिटल में बेड, वेंटिलेटर, अटेंडेंट का काम, घर में कोविड जांच करवाना, जरूरी दवाइयों, एम्बुलेंस समेत अन्य काम के लिए जो लोग संपर्क कर रहे हैं.
उन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. कुछ लोग फील्ड में काम कर रहे और एक टीम को ट्विटर पर काम दिया गया है. कोई भी परेशानी किसी को होती है तो टीम उनसे संपर्क कर सकती है. हाल में ही एक जरूरतमंद को एनएसयूआई की राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक आरुषि वंदना ने खुद रक्तदान करके पेशेंट की जान बचाई.