झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 15, 2021, 8:19 PM IST

ETV Bharat / state

एनएसयूआई ने RU के प्रशासनिक भवन में की तालाबंदी, प्रशासन पर लगाया मनमानी का आरोप

इंजीनियरिंग छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक का भी घेराव किया. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) ने प्रदर्शनकारी छात्रों को आश्वासन दिया कि शीघ्र रिजल्ट और परीक्षा की तिथि घोषित कर दी जाएगी.

nsui-demonstrated-in-ranchi-university
एनएसयूआई ने RU के प्रशासनिक भवन में की तालाबंदी

रांचीः इंजीनियरिंग छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई ने रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक का भी घेराव किया. प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई नेताओं का कहना है कि हमारी मांगों पर विचार-विमर्श करने के बदले विश्वविद्यालय प्रबंधन मनमानी रवैया अपना रही है.

यह भी पढ़ेंःRU के 25 हजार विद्यार्थियों को अब तक नहीं मिली डिग्रियां, परेशान हैं छात्र-छात्राएं

एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में बीटेक के छात्रों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) को ज्ञापन भी सौंपा है. उपाध्यक्ष ने बताया कि बीटेक के शैक्षणिक सत्र 2017-21 के विद्यार्थियों को 7th सेमेस्टर में कोरोना महामारी में प्रमोट किया गया, लेकिन चार माह बाद भी रिजल्ट पब्लिश नहीं किया जा सका है. इससे सैकड़ों छात्र दूसरे कोर्स में नामांकन लेने से वंचित हो गए हैं. 7th सेमेस्टर का परिणाम और 8th सेमेस्टर की परीक्षा तिथि शीघ्र घोषित करने की मांग की है.

परीक्षा शुल्क वापस करने की मांग

एनएसयूआई के नेताओं ने कहा कि प्रोमोट किए छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क वापस होना चाहिए. वहीं, तालाबंदी की सूचना पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक आशीष झा दफ्तर पहुंचे, तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक का घेराव करना शुरू कर दिया. हालांकि, परीक्षा नियंत्रक ने प्रदर्शनकारी छात्रों को समझाकर शांत कराया और आश्वासन दिया कि 19 जुलाई तक 7th सेमेस्टर का रिजल्ट पब्लिश कर दिया जाएगा. इसके बाद एक सप्ताह के भीतर 8th सेमेस्टर की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई.

दूसरी बार की गई तालाबंदी

बता दें कि इसी महीने एनएसयूआई और विभिन्न छात्र संगठनों की ओर से रांची विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की गई थी. उस दौरान ऑनलाइन परीक्षा की मांग की जा रही थी. ऑफलाइन परीक्षा का विरोध एनएसयूआई की ओर से लगातार की जा रही है. इस बार बीटेक विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर तालाबंदी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details