रांचीःझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) का प्रतिनिधिमंडल मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सीएम के सामने रखा और इनके निदान की मांग की. सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री तक पहुंचा भाषा विवाद का मुद्दा, सीएम से मिलकर कांग्रेस ने कहा- निकालें बीच का रास्ता
बता दें कि NSUI का प्रतिनिधिमंडल झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज, प्रदेश सचिव रोहित पांडे की अगुवाई में सीएम हेमंत सोरेन से मिला. इस दौरान प्रतिनिधियों ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सौंपा. ज्ञापन में मुख्य रूप से सिविल सेवा एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री ट्यूशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने, झारखंड में कोचिंग एक्ट लागू करने तथा यूक्रेन से लौटे झारखंड के विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए उनके उनकी पढ़ाई पूरी कराने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की मांग की गई है.
मुख्य्मंत्री ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं से संबंधित सभी बिंदुओं को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वासन दिया कि महागठबंधन की सरकार जल्द ही छात्रहित में सकारात्मक कदम उठाएगी. साथ ही साथ सीएम ने पूर्व में लगे लॉकडाउन में एनएसयूआई सदस्यों की ओर से की गई सेवा के लिए प्रशंसा भी की.