रांची: कोरोना के जांच की रफ्तार को बढ़ाने और झारखंड को कोरोना के खतरे से बचा कर रखने के लिए राज्य के सभी इंट्री पॉइंट पर रैपिड एंटीजेन टेस्ट की व्यवस्था होगी. अब राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर 24 घंटे कोरोना की जांच के लिए स्थायी रैट जांच बूथ बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़े-रांची के बुंडू में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, स्वास्थ्य सुविधा में होगा सुधार: अर्जुन मुंडा
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी डीसी को दिए निर्देश
राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है. अपर मुख्य सचिव ए के सिंह ने कहा है कि कोविड की दूसरी लहर की रोकथाम बचाव और नियंत्रण के लिए कोविड समुचित व्यवहार का अनुपालन, टीकाकरण, सघन निगरानी, कांटैक्ट ट्रेसिंग के साथ नियमित रूप से टेस्टिंग जरूरी है. उन्होंने कहा कि पेंडेमिक के विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर की संभावना भी बनी हुई है.
अब 3T यानि टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट के अलावा आइसोलेट और वैक्सीनेट पर जोर
इस रणनीति के तहत सभी एयरपोर्ट, सभी रेलवे स्टेशन और सभी बस स्टैंड पर स्थाई रैट जांच बूथ की स्थापना की जाएगी. जहां 24 घंटे लगातार जांच के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में जांच टीमों को प्रतिनियुक्त करते हुए सभी यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी. इससे पहले रांची, हटिया, धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशनों पर जांच की व्यवस्था की गयी थी.
अप्रैल में 1557 और मई में 2321 मरीजों की मौत
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अप्रैल 2021 में राज्य में संक्रमित मामलों की संख्या 1,09,210 थी, जबकि मौत की संख्या 1,557 थी. मई 2021 में कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,363 और 2,321 मरीजों की मौत कोविड से हुई है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,783 हो गयी है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 3.83 हो चुकी है.
रांची में हटिया, राँची रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर जांच टीम होगी तैनात
रांची में RAT टेस्ट के लिए 24 घंटे बूथ की तैयारी कर ली गयी है. एयरपोर्ट, हटिया रेलवे स्टेशन, रांची रेलवे स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड और आईटीआई बस स्टैंड पर RAT की व्यवस्था होगी और सभी जगह फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी रहेंगे.