रांची:झारखंड के संगठित आपराधिक गिरोहों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही एटीएस को साल की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड एटीएस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. अमन श्रीवास्तव के गिरफ्तारी के लिए एटीएस पिछले छह महीने से प्रयासरत थी. अमन गैंग पर लगातार एटीएस के द्वारा प्रहार किया जा रहा था, अब आखिरकार एटीएस ने अमन को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव और उसके करीबियों के खिलाफ ATS ने दायर किया चार्जशीट
तलाश में थी एटीएस:मिली जानकारी के अनुसार अमन श्रीवास्तव को राज्य के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. एटीएस को यह जानकारी मिली थी कि अमन श्रीवास्तव मुंबई और बेंगलुरु से ही अपने गैंग को ऑपरेट कर रहा है. सूचना के बाद झारखंड एटीएस की दो टीम बेंगलुरु और मुंबई दोनों ही जगह पर पिछले एक महीने से डेरा डाले हुए थी, अमन की गिरफ्तारी मुंबई से की गई है. जानकारी के अनुसार अमन के पास से नगद रुपए के साथ कुछ मोबाइल भी बरामद हुए हैं. एटीएस की टीम अमन से पूछताछ कर रही है.
गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का बेटा है अमन:अमन श्रीवास्तव कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का बेटा है. सुशील श्रीवास्तव की 2010 में हजारीबाग कोर्ट में दिनदहाड़े एके 47 राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अपने पिता की हत्या के बाद अमन श्रीवास्तव ही गैंग का संचालन कर रहा था.
रंगदारी के पैसे निवेश मामले में हुई थी कार्रवाई:हाल के दिनों में झारखंड एटीएस की टीम ने अमन श्रीवास्तव गैंग के खिलाफ कई बड़ी कार्रवाई की है. रांची, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़ से करोड़ों में रंगदारी उठाने वाला अमन श्रीवास्तव रंगदारी के पैसे हवाला के जरिए बाहर निवेश करता था. एटीएस ने इस मामले में अमन श्रावास्तव, उसके छोटे भाई अभिक श्रीवास्तव, बहन मंजरी श्रीवास्तव, बहनोई चंद्रप्रकाश रानू, चचेरे भाई प्रिंस राज, करीबी इसलय लकड़ा, विनोद कुमार पांडेय, अजमद खान, जहीर अंसारी, महमूद उर्फ नेपाली, असलम, फिरोज खान, सिद्धार्थ कुमार साहू, पिंटू और सुनील के खिलाफ चार्जशीट भी दायर किया है.
फरवरी महीनें में एटीएस ने की थी कार्रवाई:पिछले साल फरवरी महीनें में एटीएस ने अमन श्रीवास्तव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी, तब पुलिस ने बंगलुरू से अमन श्रीवास्तव के भाई अभिक श्रीवास्तव और बहनोई चंद्रप्रकाश रानू को गिरफ्तार किया था. तब 32 लाख रुपए से अधिक नकदी भी बरामद की गई थी. जांच में पुलिस ने कई अन्य लोगों की भूमिक पायी थी व उन्हें गिरफ्तार किया था.