झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले कॉलेजों को फटकार, वीसी ने भेजा नोटिस

रांची के कुछ कॉलेजों में नामांकन और मार्कशीट बांटने की प्रकिया चल रही है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते देखा जा रहा है. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय ने एक्शन लिया है. वैसे कॉलेज जो कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं उस कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भेजकर अगले आदेश तक कॉलेज बंद करने को कहा गया है.

Notice to colleges violating guidelines of covid-19 in ranchi
वीसी ने कई कॉलेजों को भेजे नोटिस

By

Published : Aug 11, 2020, 7:47 PM IST

रांची: नामांकन और मार्कशीट बांटने के नाम पर विद्यार्थियों को कुछ कॉलेज प्रबंधकों ने कॉलेज बुलाया जा रहा है. इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं करवाया गया था. इस मामले को लेकर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति ने संबंधित कॉलेजों को नोटिस भेजा है और अगले आदेश तक के लिए कॉलेज बंद रखने की हिदायत दी है.

कॉलेजों में कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन
झारखंड में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है. रांची के हर मोहल्ले में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कई जगहों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है. राजधानी रांची के कुछ कॉलेज प्रबंधक भी इसमें शामिल हैं, जो विद्यार्थियों को नामांकन के नाम पर कॉलेज बुलाकर भीड़ इकट्ठा करवा रहे हैं. सरकारी नियमों को दरकिनार कर कॉलेजों में फॉर्म भरे जा रहे हैं और मार्कशीट भी दिए जा रहे हैं. विद्यार्थी मजबूर है और उन्हें अपने काम से कॉलेज आना पड़ रहा है. रांची के डोरंडा कॉलेज, निर्मला कॉलेज, वुमेन्स कॉलेज और कुछ इंटर स्कूलों में भी नामांकन का दौर जारी है. कहीं ऑनलाइन नामांकन लिए जा रहे हैं तो कहीं ऑफलाइन की भी व्यवस्था है और जहां-जहां ऑफलाइन की व्यवस्था है. उन कॉलेजों में कोविड -19 के गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है.

कॉलेज प्रबंधकों ने सामाजिक दूरी का ख्याल रखने का किया था दावा

कॉलेज प्रबंधनों ने विद्यार्थियों को कॉलेज बुलाने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यवस्था करने का दावा किया था, लेकिन ऐसी कोई व्यवस्था देखने को नहीं मिल रहा है. इस वजह से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले को लेकर संबंधित कॉलेजों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है. आरयू के वीसी ने अगले आदेश तक के लिए ऐसे कॉलेजों को फिलहाल बंद रखने की हिदायत दी गई है.

इसे भी पढ़ें:- रांची विश्वविद्यालय में यूजी लेवल योगा के लिए सिलेबस हो चुका है डिजाइन, इसी सत्र से नामांकन


गौरतलब है कि इन दिनों देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं और यह कदम विद्यार्थियों के सुरक्षा को देखते हुए उठाया गया है, लेकिन कुछ स्कूल प्रबंधकों के साथ-साथ वैसे कॉलेज प्रबंधक भी हैं, जो कभी विद्यार्थियों की भीड़ कॉलेजों में जुटा रही है. कभी शिक्षकों की गैदरिंग भी देखी जा रही है. ऐसे मामलों को लेकर शिक्षा विभाग को भी ध्यान देने की जरूरत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details