रांचीः राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, पार्षद अशोक बड़ाइक सहित 18 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को धुर्वा थाना की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. इन सभी को रांची में सचिवालय घेराव मामले में पूछताछ के लिए धुर्वा थाना बुलाया गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी 18 लोगों को दो दिन के भीतर नोटिस पहुंच जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा का सचिवालय घेराव: प्राथमिकी दर्ज होने पर बीजेपी ने तानाशाही का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- कानून तोड़ने पर हुई कार्रवाई
दीपक प्रकाश को मिला नोटिसः भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को नोटिस मिल चुका है, उन्हें 22 अप्रैल को धुर्वा थाना बुलाया गया है. भाजपा के द्वारा सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान कई लोगों पर मामला दर्ज हुआ था लेकिन दीपक प्रकाश पर एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था. इसे लेकर लगातार कयासों का बाजार गर्म था कि आखिरकार दीपक प्रकाश पर एफआईआर क्यों नहीं दर्ज किया गया, ऐसे में रांची पुलिस ने दीपक प्रकाश को नोटिस भेजकर सचिवालय घेराव को लेकर पूछताछ करेगी. मामले में उनकी संलिप्तता पाए जाने के बाद सचिवालय घेराव के दौरान हुए उपद्रव मामले में दीपक प्रकाश पर एफआईआर भी दर्ज की जा सकती है.
दो अन्य विधायकों को नोटिसः मिली जानकारी के अनुसार रांची से भाजपा विधायक सीपी सिंह, हटिया से भाजपा विधायक नवीन जयसवाल को भी धुर्वा थाना के द्वारा 41A का नोटिस जारी किया गया है. अलग-अलग तिथियों पर सभी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है. सचिवालय घेराव के दिन लाठीचार्ज में बुरी तरह से जख्मी हुए भाजपा नेता अशोक बड़ाइक को भी पुलिस के द्वारा नोटिस जारी किया गया है.
पूर्व में दर्ज हो चुका है एफआईआरः भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सचिवालय घेराव के दौरान किए गए उपद्रव और पुलिस पर पथराव को लेकर रांची के धुर्वा थाना में दो पूर्व मुख्यमंत्री, दो सांसद सहित 41 पर नामजद प्राथमिकी 11 अप्रैल को हो ही दर्ज की गई है. इस उपद्रव के मामले में करीब 1 हजार अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इन लोगों पर हुआ एफआईआरः कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान में रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस एफआईआर में नामजद आरोपियों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची के सांसद संजय सेठ, चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, राज्यसभा सांसद निशिकांत दुबे, विधायक अमित मंडल, आरती कुजूर, मुनचुन राय, उमेश यादव, प्रदीप मुखर्जी, शत्रुघ्न सिंह, अनिता सोरेन, वीरेंद्र यादव, ललित ओझा, कुमकुम देवी, कामेश्वर सिंह, अमित भैया उर्फ अमित कुमार, कमलेश राम, केके गुप्ता, कुलवंत सिंह बंटी, गुंजन यादव, अमित कुमार, विकास कुमार पांडे, दिलीप कुमार सिंह, नीलम चौधरी, साधु मांझी, विमल मरांडी शामिल हैं. इसके अलावा 1 हजार अज्ञात भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.