झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोविड-19 के दिशा निर्देशों का उल्लंघन, 4 दुकानों के खिलाफ जारी की गई नोटिस

रांची में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर लगातार जिला प्रशासन छापेमारी कर रहा है. इसी के तहत गुरुवार को कई दुकानों पर छापेमारी की गई. वहीं चार दुकानों पर कोरोना बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया.

ranchi news
नियमों का उल्लंघन करने पर 4 दुकानों के खिलाफ नोटिस जारी.

By

Published : Jul 30, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 10:24 PM IST

रांची: कोविड-19 के बचाव और रोकथान के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार की तरफ से जारी निर्देशों का उल्लंघन संबंधी जांच गुरुवार को भी किया गया. जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट ने शहर के कडरू, अरगोड़ा, सिंह मोड़ और अन्य क्षेत्रों में जांच की गई, जिसमें निर्देशो के उल्लंघन किये जाने पर चार दुकान को नोटिस दिया गया है.

चार दुकानों को जारी किया गया नोटिस
जिला प्रशासन की तरफ से जांच अभियान के दौरान कई जगहों पर सरकारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले दोषियों के खिलाफ नोटिस भी जारी किया गया. इन 4 दुकानों में कडरू के रांची टुल्स, रांची हार्डवेयर एवं सेनेटरी, लालजी हिरजी रोड के कृष्णा सेल्स, स्वास्तिक लिमिटेड दुकान शमील है.

इसे भी पढ़ें-धनबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर लगातार जिला प्रशासन कर रही छापेमारी, कई दुकानों को किया गया सील


भीड़-भाड़ वाले इलाकों में निगरानी
सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जांच टीम गठित कर लगातार भीड़-भाड़ वाले इलाकों सहित हाट बाजार के क्षेत्रों में निगरानी की जा रही है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सनिश्चित करने को कहा जा रहा है. जांच के दौरान कुछ जगहों पर आपत्तिजनक स्थिति दिखाई देने के बाद, उन दुकानों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.


नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
बता दें कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए हर जिले में टीम गठित करते हुए जिला प्रशासन की तरफ से दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसी के तहत गुरुवार को धनबाद जिले में भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार जिला प्रशासन की टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी करते हुए सील किया है. साथ ही लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने की बात कहीं गई. वहीं एसडीएम ने कहा कि प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 30, 2020, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details