रांची:सदर एसडीओ समीरा एस ने सोमवार को मोरहाबादी मैदान के पास विभिन्न मांगों को लेकर धरना कर रहे लोगों को जल्द से जल्द धरनास्थल खाली करने का नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में कोविड-19 के मद्देनजर रांची अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी स्थान पर भीड़-भाड़ न लगाने के पहले जारी आदेश के आलोक में सभी को मोरहाबादी क्षेत्र को तत्काल प्रभाव से खाली करने का निर्देश दिया गया है. आदेश का अवहेलना करने वालों के खिलाफ पैंडेमिक एक्ट सहित भारतीय दंड संहिता की अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
आंदोलनकारियों को मोरहाबादी मैदान के पास से हटने का नोटिस जारी, अवहेलना करने वालों पर होगी कार्रवाई - Strike on various demands near Morhabadi Maidan
रांची के मोरहाबादी मैदान के पास अपनी अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे लोगों को धरनास्थल खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. सदर एसडीओ समीरा एस ने सभी को जल्द मैदान खाली करने को कहा है. उन्होंने मैदान खाली नहीं करने वालों को कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.
इसे भी पढे़ं:- फर्जी दस्तावेज के आधार पर कंपनियों ने आयकर विभाग से ले लिया रिफंड, देवघर में दस्तावेजों का नहीं मिला रिकॉर्ड
एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट राकेश रंजन ने जेटेट, पंचायत सचिव और जैप परीक्षा परिणाम संबंधित मांगों को लेकर धरना पर बैठे समूह के प्रतिनिधि को नोटिस थमाया है. इस दौरान उन्होंने संबंधित प्रतिनिधि को सभी मांगकर्ताओं के सामने नोटिस पढ़कर सुनाने को भी कहा, जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया. सदर एसडीओ समीरा एस ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर इस तरह के धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा सकती है, इसीलिए सभी को तत्काल प्रभाव से धरना स्थगित कर मैदान खाली करने का निर्देश दिया गया है, आदेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.