रांचीः आरयू के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में यूजी के अकादमिक सत्र 2020 -23 के लिए नामांकन की पहली सूची शनिवार को जारी कर दी जाएगी. सूची के तहत कट ऑफ मार्क्स का अहर्ता पूरी करने वाले विद्यार्थी 24 से 26 अगस्त तक नामांकन ले सकते हैं.
दूसरी सूची के तहत 28 से 31 अगस्त तक नामांकन लिए जाएंगे. एडमिशन को लेकर आवेदन के बाद अब नामांकन का दौर शुरू होने वाला है. इसे लेकर रांची विश्वविद्यालय द्वारा तमाम कॉलेजों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. शनिवार को सत्र 2020 -23 के लिए नामांकन की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. 24 से 26 अगस्त तक नामांकन लिए जाएंगे.
रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत कॉलेजों के नामांकन के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. पहली सूची के तहत विद्यार्थियों के नामांकन 24 से 26 अगस्त तक होंगे.
बीटेक संशोधित परीक्षा की समय सारणी जारी
इधर आरयू की ओर से बीटेक सेमेस्टर 8 का संशोधित परीक्षा के समय सारणी और केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है. किन-किन केंद्रों में परीक्षा होगी इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है.
परीक्षा 10 सितंबर से 24 सितंबर तक