झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए नॉमिनेशन जारी, तमाड़ से 3, मांडर से 2 और हटिया से 1 अभ्यर्थी ने किया नॉमिनेशन - रांची विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन प्रकिया

तीसरे चरण के मतदान के लिए सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी है. रांची विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे.

दूसरे और तीसरे चरण के मतदान के लिए नॉमिनेशन जारी

By

Published : Nov 16, 2019, 10:02 PM IST

रांची:तीसरे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद रांची के पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी है. सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया और कांके के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी है.

रांची विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

तीसरे चरण के मतदान के लिए रांची विधानसभा सीट से किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया, जबकि 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदे. हटिया विधानसभा सीट के लिए सीपीआई (एमएल) के अभ्यर्थी सुभाष मुंडा ने नामांकन दाखिल किया. इसके अलावे दस अन्य अभ्यर्थियों ने पर्चा खरीदा. कांके विधानसभा सीट से पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा. सिल्ली विधानसभा सीट से सुदेश महतो, सीमा महतो और उमेश महतो ने पर्चा खरीदा और खिजरी विधानसभा सीट से पांच अभ्यर्थियों ने पर्चा खरीदा.

ये भी पढ़ें-लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव, कहा- झारखंड में होना चाहिए आदिवासी मुख्यमंत्री

नामांकन का सिलसिला है जारी
वहीं, दूसरे चरण के मतदान के लिए तमाड़ और मांडर विधानसभा सीट के लिए भी नामांकन का सिलसिला जारी है. तमाड़ से 6 अभ्यर्थियों ने पर्चा खरीदा और तीन अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि मांडर विधानसभा सीट से जेवीएम के बंधु तिर्की और आजसू के हेमलता उरांव ने नामांकन दाखिल किया और 9 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र खरीदा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details