झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लालू यादव के पेइंग वार्ड के बाहर जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा, इस शनिवार को नहीं पहुंचे कोई मुलाकाती - रिम्स में लालू यादव से मिलने नहीं पहुंचे कोई प्रशंसक

रिम्स के पेइंग वार्ड के बाहर शनिवार को सन्नाटा देखने को मिला. हर शनिवार को लालू से मिलने वाले प्रशंसकों की यहां भीड़ लगी रहती था, लेकिन इस शनिवार उनसे मिलने कोई नहीं पहुंचा.

no-one-reached-rims-to-meet-lalu-yadav
लालू यादव के पेइंग वार्ड के बाहर जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा

By

Published : Nov 28, 2020, 5:44 PM IST

रांची: अमूमन हर शनिवार को लालू यादव से मिलने के लिए रिम्स में प्रशंसकों की भीड़ लगी रहती थी, क्योंकि शनिवार को ही जेल प्रशासन की ओर से तीन लोगों को लालू यादव से मुलाकात करने की अनुमति मिलती है. गुरुवार को रिम्स के केली बंगलो से उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. इसके बाद इस शनिवार लालू यादव से मिलने कोई भी मुलाकाती नहीं पहुंचा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-लालू यादव की लगातार बढ़ रही हैं मुश्किलें, वायरल ऑडियो को लेकर बरियातू थाना में शिकायत दर्ज


इस शनिवार यहां की तस्वीरें आम शनिवार से उलट दिखाई दी. मुलाकाती के नहीं पहुंचने से पेइंग वार्ड के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. शुक्रवार को लालू यादव की जमानत पर सुनवाई की अगली तारीख दे दी गई. अब 11 दिसंबर को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी. पिछले दिनों कथित तौर पर उनका एक ऑडियो वायरल हुआ था. विरोधी दलों का आरोप है कि लालू जेल से विधायकों को प्रलोभन देकर बिहार सरकार गिराना चाहते हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन की ओर से विशेष सख्ती बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details