रांची:कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण में राज्य के लोग भयभीत और डरे हुए हैं, प्रतिदिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं और पॉजिटिव केस की संख्या में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी भी हो रही है.
वहीं, मंगलवार को स्वास्थ विभाग से आई एक खबर लोगों के डर और भय को कहीं ना कहीं थोड़ा कम करेगी, क्योंकि मंगलवार को राज्य के किसी भी जिले से कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं देखे गए, तो वहीं दूसरी ओर 5 कोरोना पॉजिटिव के मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जो निश्चित रूप से राहत देने वाली खबर है.
बता दें कि जिस कोरोना संक्रमित महिला की मौत मंगलवार को हुई है, उस महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव हो चुकी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में मंगलवार को 680 लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्शन लिया गया था, जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है.
ये भी पढ़ें- छठी जेपीएससी की फाइनल रिजल्ट जारी, मुख्य परीक्षा में सफल 990 अभ्यर्थी में 326 पदाधिकारियों का हुआ चयन
मंगलवार को पूरे राज्य से एक भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव न आने के बाद लोगों में डर का माहौल कम हुआ है, तो वहीं 4 पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने से कोविड-19 के संकट में दिल से काम कर रहे डॉक्टरों के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि राज्य में लॉकडाउन लगातार जारी है अब ऐसे में यह देखना है कि अगले 3 मई तक लॉकडाउन से झारखंड में कोरोना के संक्रमण पर कितना काबू पाया जा सकता है.