झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में होने वाले नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बदलाव, 21 जनवरी की जगह अब 3 फरवरी को पहुंचेंगे झारखंड

Change in Nitish Kumar program. रामगढ़ में होने वाला नीतीश कुमार का कार्यक्रम अब 21 जनवरी की जगह 3 फरवरी को होगा. कार्यक्रम में बदलाव की वजह नीतीश कुमार की व्यस्तता बताई गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी में अंदरूनी कलह की बात से इनकार किया है.

Change in Nitish Kumar program
Change in Nitish Kumar program

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2024, 10:01 PM IST

नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बदलाव

रांची:21 जनवरी को रामगढ़ में होने वाले नीतीश जोहार कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हो पाएंगे. इस कारण से कार्यक्रम की आयोजन तिथि में बदलाव किया गया है. अब यह कार्यक्रम 3 फरवरी को होगा. नीतीश कुमार के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी देते हुए झारखंड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने बताया कि 24 जनवरी को बिहार में कर्पूरी ठाकुर की जयंती भव्य तरीके से मनाई जाएगी. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर काफी व्यस्तता रहेगी. मुख्यमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि झारखंड में होने वाला जोहार नीतीश कार्यक्रम अब 21 जनवरी की जगह 3 फरवरी को आयोजित किया जायेगा.

प्रदेश प्रभारी भी नहीं पहुंचे रांची:सांसद खीरू महतो ने कहा कि इसके अलावा 21 जनवरी को ठंड के कारण कई कार्यकर्ताओं को आने में परेशानी हो सकती है. कार्यकर्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उनके नेता द्वारा ऐसा निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी को भी 11 जनवरी को रांची पहुंचना था, लेकिन विभिन्न कार्यक्रमों के कारण वह भी रांची नहीं पहुंच सके.

सांसद खीरू महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम एक सप्ताह विलंबित हो गया है. इस एक सप्ताह में कार्यकर्ता और अधिक ताकत के साथ कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारी में जुट जायेंगे. उन्होंने बताया कि हर मंडल और ब्लॉक स्तर तक कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जा रही है. देवघर, धनबाद, दुमका और बोकारो क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन हो चुके हैं. अब पलामू, चतरा, कोडरमा, रांची में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर लोगों को आमंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा जिस ऊर्जा के साथ कार्यकर्ता और प्रदेश स्तर के नेता नीतीश कुमार के आगमन की तैयारी कर रहे थे. तैयारी उसी ऊर्जा के साथ जारी रहेगी. अब एक सप्ताह का समय और मिलने से कार्यकर्ताओं की और भी अधिक भीड़ देखने को मिलेगी.

आंतरिक कलह की बात से इनकार:गौरतलब है कि 21 जनवरी को झारखंड के रामगढ़ में नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही थीं, लेकिन अचानक उनके कार्यक्रम में बदलाव से कई राजनीतिक सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने साफ कहा कि कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है और न ही आंतरिक कलह की कोई समस्या है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहार में व्यस्तता के कारण झारखंड के कार्यक्रम में देरी हुई है.

यह भी पढ़ें:बिहार के सीएम नीतीश के झारखंड दौरे को लेकर जेडीयू ने शुरू की तैयारी, खीरू महतो ने कर दी ये घोषणा

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार हैं पीएम कैंडिडेट, 21 जनवरी को झारखंड से करेंगे लोकसभा चुनाव का शंखनाद: खीरू महतो

यह भी पढ़ें:जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने झारखंड के नेताओं के साथ की खास मुलाकात, दिए जरूरी दिशा-निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details