रांची: एनएचआरएम में पिछले 10 सालों से काम कर रहे अनुबंधकर्मियों ने स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. धरना पर बैठे अनुबंधकर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री और प्रधान सचिव के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
NRHM अनुबंधकर्मियों ने किया प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी - health minister
एनएचआरएम अनुबंध कर्मियों ने गुरूवार को एनआरएचएम ऑफिस, नामकुम में प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 10 सालों से सेवा देने के बाद भी स्वास्थ्य सचिव के अचानक इस तरह के आदेश से हमलोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं.
धरना पर बैठे कर्मियों ने स्वास्थ्य अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पहले हमने सभी नीतिगत तरीके से विरोध प्रदर्शन किया था. उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी. वहीं दूसरी तरफ उनके द्वारा राज्य के दूसरे जिले से आ रहे एनएचआरएम कर्मियों को रांची आने से भी रोका गया.
एनआरएचएम अनुबंधकर्मी संघ की रांची जिला अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने नराजगी जाहिर की और कहा कि अगर इस बार सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो हम लोग अपनी हड़ताल को जारी रखेंगे.