झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

23 जनवरी की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण

झारखंड के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना, आज से जमा नहीं होंगे जेएसएससी के आवेदन, आज इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण. पढ़ें आज की बड़ी खबरें.

NEWS TODAY
23 जनवरी की बड़ी खबरें

By

Published : Jan 23, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Jan 23, 2022, 8:16 AM IST

  • झारखंड के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना

झारखंड के कई जिलों में रविवार यानी आज हल्के बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की संभावना है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबित सिमडेगा, पश्चमी और पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला छोड़कर सभी जिलों में बारिश की आसार है.

  • नेता जी की जयंती आज

रांची में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया जा रहा है. इस दौरान कचहरी चैक स्थित नेताजी पार्क परिसर में लगाए गए प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा.

  • आज से जमा नहीं होंगे जेएसएससी के आवेदन

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली डिप्लोमा स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जनवरी से शुरू नहीं होगा. आयोग ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन को लेकर तिथियों में बदलाव किया है. अब ऑनलाइन निबंधन सात फरवरी से आठ मार्च तक होगा.

23 जनवरी की बड़ी खबरें
  • आज इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का लोकार्पण

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर देश के महान सपूत की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे. बताया जा रहा है कि आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 के लिए 'सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार का वितरण भी किया जाएगा.

  • जेईई मेंस ऑनलाइन आवेदन का आज आखिरी दिन

जेईई मेंस-2021 को लेकर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि आज है. फीस डिपोजिशन की प्रक्रिया 24 जनवरी तक पूर्ण की जा सकती है. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 27 से 30 जनवरी का समय निर्धारित किया गया है.

  • उत्तराखंड में बीजेपी आज जारी करेगी फाइनल सूची

उत्तराखंड बीजेपी अपनी दूसरी और फाइनल प्रत्याशियों की लिस्ट आज शाम तक जारी कर सकती है. नामांकन प्रक्रिया में कम दिन होने के कारण पार्टी आज फैसला ले सकती है.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे आज खेला जाएगा. सीरीज में भारत 2-0 से पीछे है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 8:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details