झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

31 मार्च की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज स्क्रूटनी. लोहरदगा में ब्रिकेट्स प्लांट का उद्घाटन. पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ. दक्षिण भारत दर्शन तीर्थ यात्रा के लिए आज से ट्रेन शुरू. किसान ऋण माफी के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन. ऐसी तमाम खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु.

news-today-of-jharkhand
न्यूज टूडे

By

Published : Mar 31, 2021, 7:01 AM IST

झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु...फटाफट अंदाज में.

31 मार्च की 10 बड़ी खबरें

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज स्क्रूटनी

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 8 उम्मीदवारों ने की है नामांकन. आज होगी स्क्रूटनी. जेएमएम और बीजेपी प्रत्याशी में कांटे की टक्कर. 17 अप्रैल को होगा मतदान. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद सीट हुई थी खाली.

लोहरदगा में ब्रिकेट्स प्लांट का उद्घाटन

लोहरदगा में ब्रिकेट्स प्लांट सहित कई योजनाओं का मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू करेंगे उद्घाटन. कई अधिकारी रहेंगे मौजूद. प्लांट सहित कई योजनाओं का का आम जनता को मिलेगा लाभ.

पोषण कार्यक्रम का शुभारंभ

पश्चिम सिंहभूम जिले की अति महत्वकांक्षी पोषण कार्यक्रम, जोहर पोषण, पोषण अनुसंधान- सह- प्रशिक्षण केंद्र बड़ाचीरू एवं एनीमिया मुक्त पश्चिम सिंहभूम का शुभारंभ आज. कई अधिकारी भी रहेंगे मौंजूद.

दक्षिण भारत दर्शन तीर्थ यात्रा के लिए आज से ट्रेन शुरू

दक्षिण भारत दर्शन तीर्थ यात्रा को लेकर आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन. यात्रा मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, दुमका, जसीडीह, आसनसोल, जामताड़ा, बांकुड़ा होते हुए दक्षिण भारत जाएगी. यात्रा कार्यक्रम 10 रात और 11 दिन का होगा. तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और पदनाम स्वामी मंदिर का यात्रियों को कराए जाएंगे दर्शन.

किसान ऋण माफी के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन

पलामू जिले में 65,839 किसानों का 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण किया जाएगा माफ. आज तक आवेदन देने का अंतिम दिन. अब तक ऑनलाइन 22,888 किसानों की ऋण माफी के लिए सूची उपलब्ध करवाई गई है. 9,982 किसानों ने माफी के लिए ऑफलाइन दिया है आवेदन.

नमामि गंगे कार्यक्रम का आज समापन

रामगढ़ में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 16 मार्च से चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम. लोगों को गंगा और सहायक नदियों को स्वच्छ रखने के लिए किया गया जागरूक. कार्यक्रम का आज होगा समापन.

इग्नू में एडमिशन के लिए आज अंतिम दिन

धनबाद में इग्नू में एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन. कोरोना काल में इग्नू में दाखिला लेनेवाले छात्र-छात्राओं की लगातार बढ़ रही है संख्या. पहले छात्रों को दी गई थी 15 मार्च तक ही एडमिशन और री-रजिस्ट्रेशन का मौका.

बंबई उच्च न्यायालय में परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय में मुंबई पुलिस के पूर्व प्रमुख परमबीर सिंह की जनहित याचिका पर सुनवाई. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई जांच कराए जाने के अनुरोध मामले पर होगी सुनवाई. परमबीर सिंह ने आरोप लगाया है कि देशमुख ने पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को बार एवं रेस्तरां से 100 करोड़ रुपये एकत्र करने को कहा था.

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी. इस कैबिनेट बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की जाएगी.

पोलैंड रवाना होगी भारतीय मुक्केबाजी टीम

आज पोलैंड रवाना होगी युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम. पोलैंड के कीलस में 10 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले एआईबीए युवा पुरुष और महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत की 20 सदस्यीय टीम लेगी हिस्सा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details