रांची: राजधानी के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम परिसर में पूर्व जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा को पदभार ग्रहण कराया. इस अवसर पर पूर्व जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने उन्हें खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय में संचालित सभी आवासीय और डे बोडिंर्ग प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों से परिचय कराया.
रांचीः जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा ने पदभार संभाला, प्रशिक्षकों ने किया अभिनंदन
पूर्व जिला खेल पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने बुधवार को नव पदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी उपवन बाड़ा को पदभार ग्रहण कराया. इस दौरान सभी प्रशिक्षकों ने उनका अभिनंदन किया.
ये भी पढ़ें-मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल, JMM नेता पर कार्रवाई की मांग
कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक अजय झा ने किया. पदभार ग्रहण के दौरान प्रशिक्षक अजय झा, रजनीश कुमार, अनमोल टोप्पो सहित कई प्रशिक्षक उपस्थित थे. मुकेश कुमार जिला खेल कार्यालय कर्मी ने नवपदस्थापित जिला खेल पदाधिकारी को सभी तरह के कागजातों का हस्तांतरण करवाया. इस दौरान सभी प्रशिक्षकों ने उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर ने सभी प्रशिक्षकों को कहा कि पूर्णकालिन जिला खेल पदाधिकारी के पदस्थापना से रांची में खेल का विकास और भी तीव्र गति से होगा.
इधर, झारखंड ऐथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष और झारखंड ओलंपिक सघ के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक को निर्विरोध भारतीय ऐथलेटिक्स संघ का कोषाध्यक्ष चुन लिया गया है. निर्विरोध चुने जाने पर खेल जगत के लोगों ने उन्हें बधाई दी है.