रांची:रांची से टाटा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि रांची से टाटा के लिए एक नई ट्रेन की घोषणा की गई है. रांची रेल मंडल के प्रपोजल और दक्षिणी पूर्वी रेलवे की सिफारिश को रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित एक पत्र भी जारी किया है.
रांची से टाटा जाने वाले यात्रियों की मांग आखिरकार पूरा हो गया. इसके लिए रांची रेलवे ने एक ट्रेन की घोषणा कर दी है. यह ट्रेन रांची, नामकुम, मुरी, कोटशिला, पुरुलिया, बाराभूम, चांडिल, कंडरा होते हुए टाटा जाएगी.
इसे भी पढ़ें:-छह साल कानूनी लड़ाई के बाद मिला इंसाफ, हाईकोर्ट के डबल बेंच के फैसले के बाद जगी इंसाफ की उम्मीद
गौरतलब है कि रांची से टाटा के लिए सालों से एक सेपरेट ट्रेन की मांग की जाती रही है. अब जाकर यात्रियों की मांग पूरी हुई है. रांची रेल मंडल के अधिकारियों ने इसे लेकर रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया है. अब इस रूट पर लोकल यात्रियों को सफर करने में सहूलियत होगी. रांची से टाटा और टाटा से रांची सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं और इस ट्रेन के मिल जाने के बाद स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा. हालांकि कब से ट्रेन चलेगी अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
हटिया से शैंकी के लिए भी जल्द ही ट्रेन चलेगी इसकी भी कवायद तेज कर दी गई है. यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए रांची रेल मंडल लगातार प्रयासरत दिख रहा है.