रांची: रेल मंडल के मुरी-चांडिल सेक्शन में 3 घंटे का इंटीग्रेटेड ब्लॉक से इस सेक्शन के कई स्टेशनों के इंजीनियरिंग का काम दुरुस्त किया गया. वहीं, इस काम को करने के लिए 58 घंटे15 मिनट का समय लगता है. जो दक्षिण पूर्वी रेल रेलवे के रांची रेल मंडल के लिए एक उपलब्धि मानी जा रही है.
दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची रेल मंडल का मुरी-चांडिल सेक्शन में सोमवार को 3 घंटे का इंटीग्रेटेड ब्लॉक लिया गया. इस ब्लॉग के जरिए सेक्शन में रेल यातायात ना होने का लाभ लेते हुए सेक्शन के विभिन्न स्टेशनों में विभिन्न विभागों का काम निपटा लिया गया है, जिसमें इंजीनियरिंग सिग्नल और दूरसंचार के कई मरम्मत का काम शामिल है. ब्लॉक अवधि के दौरान मुरी सेक्शन में रेलवे क्रॉसिंग की जांच भी की गई. वहीं, इंसुलेटर को भी बदला गया. जंपर की जांच भी कराई गई.