रांचीः झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने विश्व दुग्ध दिवस पर कहा कि झारखंड दूध के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. पलामू, साहिबगंज और सारठ में डेयरी प्लांट बनकर तैयार है, जिसका शीघ्र उद्घाटन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण दूध उत्पादकों को झारखंड मिल्क फेडरेशन की ओर से एक रुपये प्रति लीटर की दर से प्रोत्साहन राशि देने की योजना है, ताकि योजना से दुग्ध उत्पादक आगे बढ़ सकें.
झारखंड के पलामू, साहिबगंज और सारठ में लगाया गया डेयरी प्लांट, शीघ्र विभागीय मंत्री करेंगे उद्घाटन - झारखंड मिल्क फेडरेशन
झारखंड दूध उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा. इसको लेकर कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग लगातार योजना बना रहा है. सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि तीन जिलों में डेयर प्लांट का शीघ्र उद्घाटन किया जाएगा.
झारखंड के पलामू, साहिबगंज और सारठ में लगाया गया डेयरी प्लांट
यह भी पढ़ेंःझारखंड आंदोलनकारियों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी नौकरी और पेंशन
पत्रलेख ने कहा कि 30,000 मवेशी पालकों को केसीसी से जोड़ा जाएगा. राज्य के तीन जगहों पर डेयरी प्लांट के उद्घाटन के बाद गिरिडीह और जमशेदपुर में नए प्लांट खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि रांची में मिल्क पाउडर प्लांट के लिए बजट में प्रावधान किया गया है, जिसपर काम शुरू किया जाना है. उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में दूध उत्पादन का लक्ष्य 29.13 लाख मैट्रिक टन रखा गया है.