रांची: केंद्र सरकार की संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट झारखंड में 1 सितंबर से लागू हो चुका है. ऐसे में राजधानी रांची में नए एक्ट का असर भी दिखना शुरु हो गया है. शहर के चौक चौराहों पर ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियम का पालन करते दिख रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी के व्यस्ततम और वीवीआइपी चौक में शुमार रातू रोड चौक का जायजा लिया.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर फाइन की राशि को कई गुना बढ़ा दिया गया है, जिसके तहत बढ़े फाइन की राशि का चालान काटा जाएगा. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रातू रोड ट्रैफिक पोस्ट इंचार्ज से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश के तहत उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हर दिन की तरह ही सभी ट्रैफिक अधिकारी और कॉंस्टेबल काम करते दिखे.