रांचीः कोरोना के कहर से हर आम ओ खास बेहाल है. छात्र-छात्रा भी इससे अछूते नहीं हैं. अब नीट और जेईई के परीक्षार्थियों को भी इसके दुष्प्रभावों से जूझना होगा. उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए दोगुना किराया चुकाना होगा. झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सोमवार को इस मसले को लेकर राज्य के परिवहन सचिव से मुलाकात की. बाद में बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर वाहन में कम यात्री बैठाने पड़ेंगे. इसके चलते परीक्षार्थियों को दोगुना किराया चुकाना पड़ेगा.
बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने राज्य के परिवहन सचिव से मुलाकात के बाद कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर बड़ी संख्या में झारखंड के छात्र बिहार जाएंगे और बिहार से छात्र झारखंड आएंगे. ऐसे में झारखंड से चलने वाली बसें बिहार की सीमा तक जाएंगी और वहां से बिहार बस ओनर एसोसिएशन की ओर से बसों से छात्र-छात्राओं को बिहार ले जाया जाएगा. इस दौरान बसों में सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग पर बल रहेगा. साथ ही कहा कि इसके एवज में परीक्षार्थियों को 2 सीटों का भाड़ा देना होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा देने जा रहे हर छात्र व्यक्तिगत गाड़ी से नहीं जा सकता. वहीं मौजूदा हालात में भी बसों में यात्रा तुलनात्मक रूप से महंगी नहीं रहेगी.