झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीट और जेईई के परीक्षार्थियों को देना होगा दोगुना किराया, बिहार की सीमा तक जाएंगी प्रदेश की बस - बिहार

NEET और JEE के परीक्षार्थियों को इस साल परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए दोगुना किराया चुकाना होगा. कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षार्थियों को बस में बैठाने के लिए झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन ने इसका फैसला किया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सोमवार को राज्य के परिवहन सचिव से मुलाकात के बाद इसका ऐलान किया.

krishn mohan singh
कृष्ण मोहन सिंह अध्यक्ष झारखण्ड बस ओनर्स एसोसिएशन

By

Published : Aug 31, 2020, 7:40 PM IST

रांचीः कोरोना के कहर से हर आम ओ खास बेहाल है. छात्र-छात्रा भी इससे अछूते नहीं हैं. अब नीट और जेईई के परीक्षार्थियों को भी इसके दुष्प्रभावों से जूझना होगा. उन्हें परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए दोगुना किराया चुकाना होगा. झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने सोमवार को इस मसले को लेकर राज्य के परिवहन सचिव से मुलाकात की. बाद में बताया कि कोरोना गाइडलाइन को लेकर वाहन में कम यात्री बैठाने पड़ेंगे. इसके चलते परीक्षार्थियों को दोगुना किराया चुकाना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने राज्य के परिवहन सचिव से मुलाकात के बाद कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर बड़ी संख्या में झारखंड के छात्र बिहार जाएंगे और बिहार से छात्र झारखंड आएंगे. ऐसे में झारखंड से चलने वाली बसें बिहार की सीमा तक जाएंगी और वहां से बिहार बस ओनर एसोसिएशन की ओर से बसों से छात्र-छात्राओं को बिहार ले जाया जाएगा. इस दौरान बसों में सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाइजर के प्रयोग पर बल रहेगा. साथ ही कहा कि इसके एवज में परीक्षार्थियों को 2 सीटों का भाड़ा देना होगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा देने जा रहे हर छात्र व्यक्तिगत गाड़ी से नहीं जा सकता. वहीं मौजूदा हालात में भी बसों में यात्रा तुलनात्मक रूप से महंगी नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें-विद्यार्थियों और अभिभावकों का NEET और JEE परीक्षा टालने की मांग, जानें उनकी प्रतिक्रिया

बस संचालन को अनुमति

बस ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इस बाबत बिहार बस ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी बात की जाएगी ताकि बसों का परिचालन शीघ्र शुरू किया जा सके. फिलहाल राज्य सरकार ने झारखंड में बसों के परिचालन पर सहमति दे दी है. हम इस बाबत जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए बस संचालन करेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details