रांचीःआस्था और पवित्रता का महा पर्व छठ पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी के साथ राजधानी रांची में भी छठ व्रतियों के लिए घाटों की साफ-सफाई को लेकर पूजा समितियों ने मोर्चा संभाला है. पूजा समिति के लोग घाटों की साफ-सफाई के साथ ही सजावटों पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं.
महापर्व छठः कांके डैम में व्रतियों की सुरक्षा के लिए NDRF की टीम तैनात, चिकित्सा व्यवस्था के भी इंतजाम - महापर्व छठ 2019
महापर्व छठ पर व्रतियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन और पूजा समितियों ने तमाम तरीके की तैयारियां की हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ, साज सजावट और चिकित्सा व्यवस्था भी शामिल हैं. वहीं, राजधानी के कांके डैम में एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है, जो घाटों पर सुरक्षा का विशेष ख्याल रख रही है.
सूर्य उपासना के महापर्व छठ में छठव्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ शहर के तमाम जलाशयों में उमड़ती है. जिसे लेकर शहर के तमाम घाटों में जिला प्रशासन की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जिन घाटों का जलस्तर ज्यादा है, वहां एनडीआरएफ की टीमों को भी तैनात किया गया है. वहीं, रांची के कांके डैम में एनडीआरएफ की टीम मौर्चा संभाल रही है और व्रतियों की सुरक्षा का विशेष ख्याल रख रही है.
बता दें कि 4 दिवसीय छठ महापर्व के तिसरे दिन से व्रतियों का 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू हो गया है. वहीं, कांके डैम में पूजा के लिए बड़ी संख्या में छठव्रति और श्रद्धालू घाट पहुंचेंगे, जिसके मद्देनजर पूजा समितियों ने तमाम तरीके की तैयारियां की हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, साज-सज्जा के साथ चिकित्सा व्यवस्था भी शामिल है.