रांची: प्रदेश की 2 सीटों के लिए 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के दो दिन पहले आयोजित एनडीए की विधायक दल की बैठक में बीजेपी विधायकों समेत आजसू पार्टी के विधायक भी शामिल हैं. राजधानी रांची के टाटीसिल्वे में आयोजित इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह भी मौजूद हैं.
रांची में एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी हैं मौजूद - झारखंड राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग
झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा. इसी को लेकर राजधानी में एनडीए की विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में बीजेपी विधायकों समेत आजसू पार्टी के विधायक भी शामिल हैं.
रांची में एनडीए विधायक दल की बैठक शुरू
ये भी पढ़ें: चीनी सैनिकों से हुई झड़प में झारखंड का एक और लाल गणेश हांसदा शहीद
बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार दीपक प्रकाश भी शामिल हैं. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो अपनी पार्टी के दूसरे विधायक लंबोदर महतो और सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के साथ बैठक में शिरकत कर रहे हैं.