रांची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रांची में पत्रकारों से (NCP MLA press conference) बात करते हुए बताया कि राज्य सरकार के कार्यकलापों से वह संतुष्ट (NCP dissatisfied with working style of Hemant Government) नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा को जिला बनाया जाए. क्योंकि पलामू जिला में एक ही प्रखंड है जो झारखंड प्रदेश का प्रखंड के हिसाब से सबसे बड़ा जिला है.
हेमंत सरकार की कार्यशैली से एनसीपी असंतुष्ट, विधायक ने दोहराई हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग - Jharkhand news
हेमंत सरकार की कार्यशैली से असंतुष्ट हूं, ये कहना है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक कमलेश सिंह का. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कई मुद्दों को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना (Kamlesh Singh targets Hemant Government) साधा है.
हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग करते हुए उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद से पलामू मुख्यालय की दूरी करीब 100 किलोमीटर है, ऐसे में वहां पर रह रहे स्थानीय लोगों को मुख्यालय तक का सफर तय करना काफी मुश्किल होता है. इसीलिए जरूरी है कि हुसैनाबाद को जिला बना दिया जाए ताकि स्थानीय लोगों को इस लंबी दूरी से राहत मिल सके. वहीं बालू की कमी को लेकर उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस प्रकार से राज्य में बालू की दिक्कत आ रही है. ऐसे में विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में विकास कार्य कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार बालू उठाव की नीति पर विचार जल्द करे ताकि राज्य में विकास के काम में गति आ सके.