झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में एक ही दिन दो व्यवसायियों से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, दहशत में कारोबारी

रांची में दो बड़े व्यवसायियों से नक्सलियों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. धुर्वा के टेंट व्यवसायी संदीप कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई, जबकि अपर बाजार के आर्युवेदिक दवा व्यवसायी विजय सिंघानिया से भी 50 लाख की रंगदारी गई है. पुलिस रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

naxalites-demanded-extortion-of-one-crore-from-two-businessmen-in-ranchi
व्यवसायियों से रंगदारी की मांग

By

Published : Nov 4, 2020, 10:27 PM IST

रांची: शहर में एक ही दिन दो बड़े व्यवसायियों से एक करोड़ की रंगदारी मांगकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने दहशत फैला दी है. रांची के कारोबारी दहशत में हैं. धुर्वा के टेंट व्यवसायी संदीप कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई, जबकि अपर बाजार के आर्युवेदिक दवा व्यवसायी विजय सिंघानिया से भी 50 लाख की रंगदारी गई है.

जानकारी देते सिटी एसपी
दोनों को एक ही दिन किया गया फोनदोनों कारोबारियों को 31 अक्टूबर को ही कॉल किया गया था. उन्हें वाट्सएप के वर्चुअल नंबर से कॉल कर रंगदारी की मांग गई है. इसके लिए वाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप और पीएलएफआई सुप्रीमो के हस्ताक्षरयुक्त पर्चा भेजा गया है, जिसमें धमकी भरे लहजे में कहा गया है कि संगठन से वार्ता कर लें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी, आपको जान माल की हानी हो सकती है, इसके जिम्मेवार आप खुद हो सकते हैं, इसलिए सहयोग राशि भेज दें. एक एफआईआर धुर्वा थाने में, दूसरा कोतवाली मेंरंगदारी मांगने के बाद एक एफआईआर धुर्वा थाने में बालाजी टेंट हाउस के मालिक संदीप कुमार ने दर्ज कराई, जबकि दूसरी एफआईआर कोतवाली थाने में आयुर्वेदिक दवा व्यवासायी विजय सिंघानिया ने दर्ज कराई है. दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. संबंधित वाट्सएप के वर्चुआल नंबर का पता लगाया जा रहा है. पुलिस को इससे संबंधित कुछ सुराग हाथ लगे हैं. रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.एक ही वाट्सएप नंबर का हुआ है इस्तेमालदवा व्यवसायी और टेंट व्यवसायी को धमकी देने के लिए एक ही वाट्सएप का वर्चुअल नंबर 2602358290 से कॉल और मैसेज किए गए हैं, जिसमें पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, सरदार जी का नाम लेकर रंगदारी की मांग की गई है. टेंट कारोबारी संदीप कुमार मूल रूप से बिहार के चौपारण के रहने वाले हैं. रांची में वह धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम के बगल में रहते है. वहीं उनका टेंट हाउस का दुकान भी है, जबकि दवा व्यवसायी हरिहर सिंह रोड के रहने वाले हैं. दाेनों व्यवसायियों को वीडियो कॉल भी किया गया है.

इसे भी पढे़ं:-अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ABVP का प्रदर्शन, कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हो रही हत्या

दोनों व्यवसायियों को भेजा गया धमकी भरा ऑडियो क्लिप
कारोबारी संदीप कुमार को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजा गया है, जिसमें धमकी देते हुए कहा गया है कि आप के दो बेटे हैं. आपका धंधा कहां-कहां चलता है, यह सब मुझे मालूम है, बेहतर होगा कि आप संगठन से वार्ता करें और 50 लाख जहां देने के लिए कहा जाता है वहां लेकर पहुंच जाएं, नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित ऑडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. पुलिस संबंधित ऑडियो का पता लगाने में जुट गई है. इसी तरह विजय सिंघानिया से भी उनके दोनों बेटों का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देकर संगठन से वार्ता करने की बात कही है.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर रांची पुलिस रंगदारी मांगने वाले अपराधियों का सुराग तलाशने में जुट गई है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गई नंबर का पता लगाया जा रहा है, कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही कॉल करने वाले को दबोच लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details