रांची: शहर में एक ही दिन दो बड़े व्यवसायियों से एक करोड़ की रंगदारी मांगकर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) ने दहशत फैला दी है. रांची के कारोबारी दहशत में हैं. धुर्वा के टेंट व्यवसायी संदीप कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई, जबकि अपर बाजार के आर्युवेदिक दवा व्यवसायी विजय सिंघानिया से भी 50 लाख की रंगदारी गई है.
रांची में एक ही दिन दो व्यवसायियों से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी, दहशत में कारोबारी
रांची में दो बड़े व्यवसायियों से नक्सलियों ने एक करोड़ की रंगदारी मांगकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. धुर्वा के टेंट व्यवसायी संदीप कुमार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई, जबकि अपर बाजार के आर्युवेदिक दवा व्यवसायी विजय सिंघानिया से भी 50 लाख की रंगदारी गई है. पुलिस रंगदारी मांगने वाले की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढे़ं:-अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर ABVP का प्रदर्शन, कहा- महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हो रही हत्या
दोनों व्यवसायियों को भेजा गया धमकी भरा ऑडियो क्लिप
कारोबारी संदीप कुमार को व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजा गया है, जिसमें धमकी देते हुए कहा गया है कि आप के दो बेटे हैं. आपका धंधा कहां-कहां चलता है, यह सब मुझे मालूम है, बेहतर होगा कि आप संगठन से वार्ता करें और 50 लाख जहां देने के लिए कहा जाता है वहां लेकर पहुंच जाएं, नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की जाएगी. संबंधित ऑडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है. पुलिस संबंधित ऑडियो का पता लगाने में जुट गई है. इसी तरह विजय सिंघानिया से भी उनके दोनों बेटों का नाम लेकर जान से मारने की धमकी देकर संगठन से वार्ता करने की बात कही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर रांची पुलिस रंगदारी मांगने वाले अपराधियों का सुराग तलाशने में जुट गई है. रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि रंगदारी मांगने में इस्तेमाल की गई नंबर का पता लगाया जा रहा है, कुछ सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही कॉल करने वाले को दबोच लिया जाएगा.