पलामू: कोरोना संक्रमण के पहले और दूसरे फेज ने जो तबाही मचाई है उससे सिर्फ आम लोगों में ही नहीं, नक्सली संगठनों में भी खौफ है. कोरोना के भय से नक्सली वो तमाम उपाय करने में जुटे हैं जिससे उनकी जान इस बीमारी से बच जाए. नक्सली संक्रमण से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन की स्टॉक भी जमा करने की जुगत में लगे हैं.
ये भी पढ़ें-पलामू के इन दो गांवों में कलम उठाने की उम्र में लड़कियों ने उठाया हथियार, जाने महिला नक्सलियों की दास्तान
कोरोना वैक्सीन की जुगत में नक्सली
देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ गई है और तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में पलामू से जो खबर आ रही है वो बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल नक्सलियों को भी कोरोना का भय सता रहा है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी, टीएसपीसी, जेजेएमपी जैसे नक्सल संगठन खुद को कोविड से बचाने के लिए न केवल दवाओं के स्टॉक को जमा कर रहे हैं बल्कि वैक्सीन की बड़ी खेप को भी हासिल करने की जुगत में हैं. पलामू में मनातू, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज पिपरा जबकि लातेहार के गारु, महुआडांड़, बरवाडीह, छिपादोहर और गढ़वा के रंका, भंडरिया, बड़गड के इलाके से दवाओं की खरीद हो रही है. छत्तीसगढ़ और बिहार के इलाके से भी नक्सली संगठन दवाओं की खरीद कर रहे हैं.
झोला छाप डॉक्टरों के भरोसे नक्सली
नक्सली संगठन न सिर्फ दवाओं को खरीद रहे हैं बल्कि कोरोना से बचने के लिए झोला छाप डॉक्टरों की सलाह भी ले रहे हैं. नक्सली जहां बिहार के सीमावर्ती इलाकों इमामगंज, सलैया, ढिबरा, डुमरिया, शेरघाटी, देव, मदनपुर, आमस में इन ग्रामीण चिकित्सकों की सलाह ले रहे हैं, वहीं झारखंड के नौडीहा बाजार, सरईडीह, पिपरा, चक, मनातू, हरिहरगंज में नक्सली संगठन कोरोना से बचने के लिए ग्रामीण चिकित्सकों से संपर्क कर रहे हैं. जबकि बूढ़ा पहाड़ इलाके के नक्सली छत्तीसगढ़ के ग्रामीण चिकित्सकों का सहारा ले रहे हैं.