रांची:बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे नक्सली कृष्णा मोहन झा उर्फ अभय जी की जेल अस्पताल में मौत हो गई. कृष्ण मोहन झा वही नक्सली है जो पिछले साल रिम्स से फरार हो गया था. जिसे पुलिस के द्वारा दोबारा मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया था.
बिरसा मुंडा जेल में नक्सली कृष्ण मोहन की मौत, रिम्स से हो चुका था फरार
जेल में सजा काट रहे नक्सली कृष्ण मोहन झा की मौत हो गई है. वो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था. कृष्ण मोहन झा वही नक्सली है जो पिछले साल रिम्स से फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें-रिम्स से इलाजरत कैदी फरार, सुरक्षा में तैनात तीनों पुलिसकर्मी निलंबित
बिरसा मुंडा जेल में नक्सली कृष्ण मोहन की मौत:मिली जानकारी के अनुसार कृष्ण मोहन झा सिरोसिस ऑफ लीवर की बीमारी से पीड़ित था. जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार की देर रात उसकी तबीयत बिगड़ गई. इससे पहले कि उसे दूसरे अस्पताल इलाज के लिए ले जाया जाता उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन की ओर से शुक्रवार को प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पत्नी और भाई को सौंप दिया गया. शव को परिवार वाले अंत्येष्टि के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर ले गए. वह मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बथना परिया का रहने वाला था.
19 सितम्बर 2021 को हुआ था रिम्स से फरार:कृष्ण मोहन झा का पिछले साल रिम्स के कैदी वार्ड में इलाज चल रहा था. उस दौरान वह पुलिसकर्मियों को रसगुल्ला खिला कर फरार हो गया था. कड़ी मशक्कत के बाद बरियातू थाना पुलिस ने उसे दोबारा बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया था.