झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा में नेशनल सेमिनार का आयोजन, केंद्र-राज्य संबंधों पर हो रही है चर्चा - नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ रांची

झारखंड स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया(National Seminar on Centre State Relations) है. जिसमें देशभर से आए विद्वान, शिक्षाविद और लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपतियों का व्याख्यान हो रहा है.

National Seminar on Centre State Relations
National Seminar on Centre State Relations

By

Published : Nov 23, 2022, 1:08 PM IST

रांचीः केंद्र राज्य संबंधों पर पहली बार झारखंड विधानसभा में नेशनल सेमिनार चल रहा है(National Seminar on Centre State Relations). नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ रांची और पीआरएस लेजिसलेटिव रिसर्च नई दिल्ली के सहयोग से झारखंड विधानसभा द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र और राज्यों के बीच के संबंधों के 10 महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की जा रही है. नेशनल सेमिनार का उदघाटन स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए विधानसभाध्यक्ष ने केन्द्र और राज्य संबंधों पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसे सामयिक बताया. उदघाटन सत्र के बाद टेक्निकल सत्र की शुरुआत हुई. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची के कुलपति केशवाराव ने विषय प्रवेश कराते हुए इस सेमिनार को महत्वपूर्ण बताया. सेमिनार की शुरुआत प्रो. ए लक्ष्मीनाथ के संबोधन से हुआ. प्रो. ए लक्ष्मीनाथ ने भारत में राजकोषीय संघवाद पर विस्तार से चर्चा की. सेमिनार में अलग अलग विषयों पर दिनभर चर्चा होगी. जिसमें देशभर से विद्वान, शिक्षाविद और लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपतियों का व्याख्यान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details