रांची: सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार गुड़िया की अदालत में नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के प्रताड़ना मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई. जिसमें रकीबुल हसन उर्फ रंजीत कोहली समेत 5 लोगों के खिलाफ आरोप गठित की गई.
बहुचर्चित तारा शाहदेव और रंजीत कोहली से जुड़े RC11/15 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अजय कुमार गुड़िया की अदालत में 23 अगस्त से गवाही शुरू होगी.सभी आरोपियों के खिलाफ मामला साल 2014 में हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज हुआ था.
जिसके बाद 2015 में सीबीआई ने इस केस को टेकओवर करते हुए मामले में आरोप गठित किया. रंजीत कोहली के साथ उसकी मां कौशल्या रानी, पूर्व जज पंकज श्रीवास्तव, जज राजेश प्रसाद और रोहित रमन पर आरोप गठित किया गया है.