रांची: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. झारखंड चुनाव की रेस में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (एआईएमआईएम) भी कूद चुकी है. मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रांची के बरियातू मैदान में आगामी विधानसभा को लेकर जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद करेंगे. इस क्रम में वे सोमवार को वे रांची पहुंच चुके हैं.
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे रांची, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में ओवैशी की एक झलक पाने को मची भगदड़ - असदुद्दीन ओवैसी रांची में
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी रांची में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके मद्देनजर वे रांची पहुंच चुके हैं. उनके एयरपोर्ट पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए समर्थकों के बीच भगदड़ मच गई.
रांची एयरपोर्ट में असदुद्दीन ओवैसी
यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: मांडर सीट से बीजेपी विधायक गंगोत्री कुजूर का रिपोर्ट कार्ड
असदुद्दीन ओवैसी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचते ही एआइएमआइएम के हजारों समर्थक अपने नेता के एक झलक को देखने के लिए उमड़ पड़े. अपने नेता की एक झलक पाने के लिए लोग इतने तत्पर हो गए कि इस दौरान भगदड़ मच गई. भीड़ पर जिला पुलिस और सीआईएसएफ की टीम ने किसी तरह कंट्रोल पाने में सफलता पाई.