रांची: झारखंड में अंधविश्वास की जड़ें अब भी काफी गहरी है. आज भी अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसकर लोग हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दे रहे हैं. बेड़ो थाना क्षेत्र के केनाभीठा गांव में वरगी मुंडा की हत्या अंधविश्वास में कर दी गई थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं.
इसे भी पढे़ं:- तस्कर को मवेशी बेच रहे थे पुलिसकर्मी, रजरप्पा थाना के दारोगा समेत 9 पुलिसकर्मियों को भेजा गया जेल
अंधविश्वास में एक बुजुर्ग की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - केनाभीठा गांव में वरगी मुंडा की हत्या
रांची में अंधविश्वास के कारण एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पिता की एक साल पहले मौत हुई थी, जिसके बाद उसके मन में ये बातें थी कि वरगी मुंडा ने तंत्र-मंत्र से ही उसके पिता की हत्या की थी, जिसके बाद उसने इस तरह के अपराध को अंजाम दिया.
दो आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त केनाभीठा गांव का ही है, पूछताछ में उसने बताया की पिछले साल हुई पिता के मौत से वो आहत था, उसके मन में ये बात थी कि वरगी मुंडा ने तंत्र-मंत्र कर उसके पिता की जान ली, जिसके बाद उसने वरगी मुंडा की हत्या की साजिश रची और कुल्हाड़ी से काट कर उसकी हत्या कर दी. वरगी मुंडा को घर से निकालकर गांव की सड़क पर ही उसकी हत्या की गई थी.