रांची:एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की टांगी से काट कर निर्मम हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी का एक युवक के साथ अवैध संबंध था. पति को जैसे ही इस बात का पता चला, उसने युवक की हत्या कर दी. यह वारदात राजधानी रांची के लापुंग थाना क्षेत्र के सारंगलोया गांव की है. जहां 30 वर्षीय नामजन बारला नाम के युवक का शव उसके घर के बाहर आंगन से पुलिस ने बरामद किया है.
Crime News Ranchi: पत्नी के प्रेमी को पति ने उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज
रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में एक युवक की टांगी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक का एक महिला के साथ अवैध संबंध था. जिसका पता महिला के पति को चल गया और उसने इस घटना को अंजाम दे दिया.
नामजन की हत्या टांगी से काटकर कर दी गई थी. घटनास्थल पर पुलिस टीम के साथ डीएसपी भी पहुंचे हैं और घटना की छानबीन कर रहे हैं. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पहुंची है और हत्या में इस्तेमाल टांगी और खून लगा कपड़ा बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.
डीएसपी रजत मणिक बाखला ने दी जानकारी: मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रजत मणिक बाखला ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. गांव के ही एक युवक की पत्नी से नामजन बारला नाम के युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी को लेकर पति ने टांगी लेकर पत्नी के प्रेमी को खोजते हुए उसके घर पहुंचा. उस समय नामजन अपने घर के बाहर आंगन में सोया हुआ था. वहीं पर महिला के पति ने कुल्हाड़ी से काट कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टांगी और खून लगे कपड़ा सहित बरामद कर जब्त कर लिया है और आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.