झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर नगर निगम सख्त, कई दुकानों से वसूला गया जुर्माना - प्लास्टिक कैरी बैग

नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर प्लास्टिक कैरी बैग और सड़क पर गिराए गए बिल्डिंग मेटेरियल के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसके तहत 33 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूल गई.

प्लास्टिक कैरी बैग इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना

By

Published : Aug 6, 2019, 8:51 PM IST

रांची: राजधानी में प्लास्टिक कैरी बैग बंद होने के बावजूद कई दुकानदार और संस्थान इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसके खिलाफ नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है. नगर निगम के द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग और बिल्डिंग मेटेरियल को सड़क पर न फेकने की लगातार चेतावनी दी जाती रही है, लेकिन अब तक लोगों के द्वारा सड़कों पर प्लास्टिक बैग फेके जा रहे हैं.


ऐसे में नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शहर के कांटा टोली, पुरुलिया रोड, सर्जना चौक, अरगोड़ा और नामकुम इलाके में अभियान चलाकर जुर्माने की राशि वसूल की है. वहीं, सबसे ज्यादा 10 हजार रुपये का जुर्माना राजधानी के मेन रोड स्थित न्यू चुरूवाला मिष्ठान भंडार से वसूली गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details