झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Durga Puja in Ranchi: रांची में दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुटा निगम, बनेगी स्पेशल टीम - Jharkhand News

रांची में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Ranchi) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. पूजा समिति के साथ साथ रांची नगर निगम भी धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए निगम ने कई तैयारियां कर रखी हैं. जल्द ही दुर्गा पूजा समिति के लोगों के साथ बैठक भी की जाएगी. साथ ही पूजा में साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, साज सज्जा आदि सभी जरूरी चीजों के लिए निगम ने काम शुरू कर दिया है.

Durga Puja in Ranchi
Durga Puja in Ranchi

By

Published : Sep 20, 2022, 2:13 PM IST

रांची: इस साल राजधानी में दुर्गा पूजा (Durga Puja in Ranchi) धूमधाम से मनाने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर नगर निगम ने भी अपनी कमर कस ली है. दुर्गा पूजा को लेकर नगर निगम की तरफ से सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. रांची नगर आयुक्त शशि रंजन बताते हैं कि राजधानी रांची में दुर्गा पूजा भव्य तरीके से मनाया जाता है. इस बार कोरोना के दो साल बाद दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन होगा. ऐसे में नगर निगम की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ जाती है.

इसे भी पढ़ें:रांची में दुर्गा पूजा इस बार होगा बेहद स्पेशल, जानिए क्या रहेगा खास


दुर्गा पूजा समिति के लोगों के साथ होगी बैठक: नगर आयुक्त शशि रंजन ने बताया कि रांची नगर निगम क्षेत्र में जितनी भी जगह दुर्गा पूजा मनाई जाएगी, उसकी जानकारी ली जा रही है. जल्द ही दुर्गा पूजा समिति के लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की जाएगी. इसके अलावा साफ-सफाई और विद्युत आपूर्ति जो पूजा में जरूरी होती है, उसको लेकर नगर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है. पूरी राजधानी के निगम क्षेत्रों में पदाधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. वे लोगों से बातचीत कर उन क्षेत्रों की समस्याओं को चिन्हित कर समाधान के प्रयास में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि पूजा को देखते हुए टास्क फोर्स की तरह ही साफ-सफाई को देखने के लिए एक टीम बनाई जा रही है.

देखें पूरी खबर

क्या क्या तैयारियां:नगर आयुक्त शशि रंजन कुमार बताते हैं कि पूजा के दौरान पानी बिजली सुरक्षा को देखने के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. वहीं दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक त्योहारों का समय रहता है. ऐसे में नगर निगम की तरफ से कंट्रोल रूम भी बनाए जा रहे हैं. पूजा को लेकर मैन पावर की कमी को दूर किया जा रहा है. साथ ही प्रत्येक वार्ड में नगर निगम की ओर से वाहन के इंतजाम कराए जा रहे हैं. गली मोहल्लों की साफ सफाई कराई जा रही है. इसके अलावा जिन क्षेत्रों में नाली के कवर स्लैब टूट गए हैं, उन जगहों को चिन्हित किया जा रहा है. ताकि पूजा से पहले इन सभी चीजों को दुरुस्त किया जा सके.

प्लास्टिक फ्री पूजा मनाने की हिदायत:सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर निगम की तरफ से लगातार मुहिम चलाई जा रही है. पूजा में भी सभी पूजा समिति के लोगों से अपील की गई है कि साज सज्जा या फिर पूजा में उपयोग होने वाले किसी भी सामग्री में प्लास्टिक का उपयोग ना करें. नगर आयुक्त और नगर निगम की तरफ से आम लोगों को भी प्लास्टिक फ्री पूजा (Plastic Free Durga Puja) मनाने की हिदायत दी जा रही है.

इस बार निगम के लिए बड़ी जिम्मेदारी: गौरतलब है कि रांची के निगम क्षेत्रों में सजने वाले कई भव्य पूजा पंडालों को देखने के लिए राजधानी के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से लोग आते हैं. ऐसे में नगर निगम के लिए साफ-सफाई से लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना निश्चित रूप से एक बड़ी जिम्मेदारी है. अब देखने वाली बात होगी पूजा को लेकर निगम की तैयारी कितनी सफल हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details