झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: वित्त मंत्री ने किया दावा, कहा- 15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना - झारखंड में 15 अगस्त को नई योजनाओं की शुरुआत

झारखंड सरकार 15 अगस्त को कुछ नई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोगों के बीच सारी बात जा चुकी है कि हम क्या करने जा रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देर हो रही है. उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा हो या धान क्रय का पैसा बढ़ाने का, यह सारी चीजें जल्द होंगी.

CM Shramik Yojana to be launched on August 15 in jharkhand
15 अगस्त को नई योजना की शुरुआत

By

Published : Aug 13, 2020, 8:05 PM IST

रांची: झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को दावा किया कि राज्य सरकार 15 अगस्त को कुछ नई योजनाएं शुरू करने जा रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह पहले से तय है कि विकास से जुड़ी योजनाओं को शुरू किया जाए, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से फैली महामारी के कारण विलंब हो रहा है. उन्होंने कहा कि नई योजनाओं को लेकर पेश किए गए मौजूदा वित्त वर्ष के बजट में भी सारा कुछ विस्तृत रूप से चर्चा की गई है.

जानकारी देते वित्त मंत्री


रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोगों के बीच सारी बात जा चुकी है कि हम क्या करने जा रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देर हो रही है. उन्होंने कहा कि चाहे किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा हो या धान क्रय का पैसा बढ़ाने का, यह सारी चीजें जल्द होंगी.

किसानों की कर्जमाफी में लगी है सरकार
वित्त मंत्री ने कहा कि विकास से जुड़ी चीजें जमीन पर उतारी जाएंगी, चाहे वह सड़क का मामला हो या शिक्षा की बात हो उसे सरकार आगे बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि थोड़ी दिक्कत हो रही है, लेकिन राज्य सरकार कर्ज माफी को लेकर तैयारी कर रही है, इसे लेकर सरकार पूरी तरह से लगी हुई है और उसको जरूर पूरा करेंगे.

इसे भी पढ़ें:-रांची: संगठन मजबूत करने में लगी बीजेपी, प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की हुई नियुक्ति

15 अगस्त को लॉन्च होगी मुख्यमंत्री श्रमिक योजना
वहीं 15 अगस्त को किसी विशेष योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि शहर में लोगों को काम मिले इसके लिए मुख्यमंत्री श्रमिक योजना की शुरुआत की जा रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योजना की शुरुआत को लेकर घोषणा करेंगे. वहीं राज्य में लॉकडाउन के दौरान बंद हुए सैलून खोलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा इस विषय में सरकार विचार कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details