रांचीः मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट जल्द ही झारखंड के लोगों को उपलब्ध हो जाएगा. होम आइसोलेशन में इलाजरत कोरोना संक्रमितों को यह किट उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसके पैकेजिंग की तस्वीर शेयर की है.
झारखंड के लोगों को उपलब्ध होगा मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट, सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट झारखंड के लोगों को उपलब्ध होगा. होम आइसोलेशन में इलाजरत संक्रमितों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसको लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर इसके पैकेजिंग की तस्वीर शेयर की है.
इसे भी पढ़ें- CM ने किया अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण, ऑनलाइन मिलेगी सरकारी मेडिकल सुविधा
उन्होंने अपने ट्वीट तस्वीरों के साथ लिखा कि 'आपकी सरकार की कोशिश है कि सभी झारखंडियों को समय पर मदद मिले और इस मुहिम में सखी मंडल की दीदियां आज की इस विषम परिस्थिति में भी मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट के पैकेजिंग का कार्य कर रही है, दीदियां रोजाना करीब 10 हजार से ज्यादा पैकेजिंग किट का निर्माण कर रही है, मुख्यमंत्री कोरोना राहत किट होम आइसोलेशन में इलाजरत संक्रमितों को उपलब्ध कराया जाना है, इस किट के माध्यम से होम आइसोलेशन वाले संक्रमितों को दवाई एवं सेवन की जानकारी, कोविड समुचित व्यवहार की जानकारी व एडवाइजरी उपलब्ध कराई जा रही है'