झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

WC2019: बचपन के गुरु ने धोनी को दी शुभकामनाएं, कहा- माही बोलता कम है करता ज्यादा है

विश्व कप- 2019 का बेहद अहम मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है. मैच को लेकर माही के शहर के लोगों के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी को बचपन में क्रिकेट का गुर सिखाने वाले उनके गुरु केशव राजन बनर्जी को भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ रांची का लाल माही पर भी पूरा भरोसा है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 27, 2019, 11:02 AM IST

रांची: क्रिकेट विश्व कप- 2019 का बेहद अहम मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना है. विराट की टीम कैरेबियन के साथ भिड़ने जा रही है. इस मैच को लेकर माही के शहर के लोगों के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी को बचपन में क्रिकेट का गुर सिखाने वाले उनके गुरु केशव राजन बनर्जी को भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ रांची का लाल माही पर भी पूरा भरोसा है.

देखें पूरी खबर


केशव राजन बनर्जी वह शख्स हैं जिन्होंने देश के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को तैयार किया है. बचपन से फुटबॉल और बैडमिंटन का शौक पालने वाले इस खिलाड़ी को क्रिकेटर बनाया है. महेंद्र सिंह धोनी को एक महानतम विकेटकीपर और बैट्समैन बनाने का श्रेय केशव राजन बनर्जी को ही जाता है.

1987 में रांची के जवाहर विद्या मंदिर स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर के रूप में केशव राजन बनर्जी जुड़े . उन्होंने 6 से 12 क्लास तक के बच्चों को फुटबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट की कोचिंग देते थे. उसी दौरान माही भी केशव बनर्जी का खास स्टूडेंट बना और आज माही पूरे देश के साथ-साथ राज्य का नाम भी विश्व पटल पर रोशन कर रहा है. इन दिनों आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का आयोजन चल रहा है. ऐसे में केशव मुखर्जी भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैच को लेकर एक बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि धोनी ऐन मौके पर कब क्या कुछ करेंगे किसी को नहीं पता होता है. वह अपना मन का मालिक है अपने स्टाइल से क्रिकेट खेलते हैं.

माही के इस बचपन के कोच ने तो यहां तक कहा कि इस बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ ना कुछ क्रिकेट का तिकड़म कर के वर्ल्ड कप ट्रॉफी को इस बार भारत जरूर लाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details